
बलिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़वाने के लिए विशेष तीसरा अभियान जारी है।

एक जनवरी, 2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं की सुविधा के लिए 21 नवम्बर दिन रविवार को सभी मतदेय स्थलों पर तृतीय विशेष कैम्प का आयोजन होगा। इसमें जन सामान्य से दावे और आपत्तियां जैसे फार्म-6, 7, 8 व 8ए प्राप्त किये जायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अदिति सिंह ने सभी बीएलओ को अपने-अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण/समाज सेवी संगठनों से भी अपील है कि मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी के लिए एक जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पात्रों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल कराने तथा अपात्र मतदाताओं का नाम हटाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

9768 74 1972 for Website Design