बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : क्षेत्र के नवादा गांव में 18 अक्टूबर से 24अक्टूबर तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की विशाल कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ सोमवार को निकाली गई ।
काशी से पधारे कथावाचक निरजानन्द शास्त्री के सानिध्य में निकाली गई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश लेकर भगवान का जयकारा लगाते हुए चल रही थीं। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लवकेश सिंह, गंगेश सिंह, भूपेश सिंह, संतोष आदि लोग शामिल रहे।
Related Articles
स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन माडल एवं फूड स्टाल प्रदर्शनी का आयोजन
-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय -हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमिक भवन में आयोजन, चेयरमैन बलिया रहे मुख्य अतिथि शशिकांत ओझा बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमिक भवन में माडल एवं फूड स्टाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत कुमार गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद […]
गोपालनगर गांव पहुँच अग्निपीड़ितों से मिले डीएम, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
शशिकांत ओझा बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार सुरेमनपुर गोपालनगर गांव की बस्ती में आग लगने से हुए नुक़सान के बाद गाँव में पहुँचे। उन्होंने अग्निपीड़ितों से मिलकर उनकी पीड़ा को सुनी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। Advertisement anand-chaudharysanjay-yadav sanatan pandeyuma shanker singh 7489697916 for Ad Booking कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। सभी […]
सलोनी प्रिया ने बच्चों को सिखाया सकारात्मकता और संतुलन का मूलमंत्र
-सनबीम स्कूल बलिया में आयोजन-बाल मनोचिकित्सक सलोनी प्रिया बच्चों को दिया जीवन की डगर में मजबूती से आगे जाने की राह बलिया : सनबीम स्कूल बलिया के प्रांगण में शनिवार को प्रसिद्ध बाल मनोचिकित्सक सलोनी प्रिया ने छात्रों के साथ एक अनोखे, अद्भुत और सबसे जुदा हर किसी के चित्त में गहराई से उतर जाने […]