-सपा के वरिष्ठ नेता अनिल राय का संपर्क
-कहा प्रदेश और देश को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बहुत जरूरी
बलिया : जिले के प्रतिष्ठित सतीश चंद्र कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल राय लगातार बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद ले रहे हैं। जिले में कोई चौपाल तो कोई जनसंपर्क कर रहा है पर अनिल राय जी लोगों से आशीर्वाद लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के कुकर्म और समाजवादी के सुकर्म की चर्चा कर रहे हैं।
बुधवार को अनिल राय ने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि देश और प्रदेश को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना बहुत आवश्यक है। भाजपा वाले देश बेचने पर आमादा हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी पर आज उत्तर प्रदेश भरोसा किया है। हम सभी को भी अपना सहयोग करना है। सनद रहे कि वरिष्ठ नेता अनिल राय ने नगर विधानसभा क्षेत्र से 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट की मांग भी की है। बुधवार को ओझवलिया, बहादुरपुर, सुजानिपुर, भदवरिया टोला में पहुंच लोगों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ शिवजी दुबे , अमित दुबे, सतीश वर्मा, गौरीशंकर वर्मा, सहित बहादुरपुर के सम्मानित प्रधान ऊधव चौबे, पूर्व प्रधान रंजय चौबे, मनोज चौबे, दयाशंकर चौबे, ज्योति चौबे, अजीत चौबे, एवं सम्मानित देवतुल्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।