


-प्रथम आगमन
-जिला पंचायत के मैदान में स्वागत समारोह
-तैयारी में जुटे समाजवादी पार्टी के सदस्य
-जिले के सभी नेता करेंगे समारोह में सहभाग
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी पिछले दिनों लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता पुनः ग्रहण किए। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अम्बिका चौधरी का जिले में प्रथम आगमन शनिवार चार सितंबर को हो रहा है। शनिवार को 10 बजे दिन में कोरंटाडीह से चल कर फेफना सागरपाली होते हुए एक बजे दिन में समाजवादी पार्टी बलिया के कार्यालय पर पहुंचेगे। उक्त जानकारी प्रेस देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी” ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम जिला पंचायत के मैदान में आयोजित होगा। जिसमें समाजवादी पार्टी बलिया के समस्त वरिष्ठ जन उपस्तित रहेंगें।
9768 74 1972 for Website Design