-मिशन 2022 की तैयारी
-सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
-विधायक संजय यादव ने झोंकी ताकत, दूर तलक जाऐगा सम्मेलन का संदेश
बलिया : भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की एक कड़ी बलिया जनपद में गुरुवार को संपन्न होगी। विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का संदेश फूलों की महक जैसा दूर तलक जाएगा क्योंकि सिकंदरपुर को फूलों की नगरी भी कहा जाता है।
विधायक संजय यादव सम्मेलन की तैयारी में पूरी ताकत लगाएं हैं। बताया कि सम्मेलन जूनियर हाईस्कूल पर होगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी होंगे। सम्मेलन में सांसद रविंद्र कुशवाहा जी भी रहेंगे। बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन का संदेश प्रदेश भर में जाए इसका प्रयास है।