-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव
-सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के नेताओं ने की जोर आजमाइश
-दोनों अपने-अपने जिला कार्यालय से होकर पहुंचे पर्चा भरने
बलिया : जिले के लिए प्रतिष्ठित जिला पंचायत अध्यक्ष पदके लिए आज नामांकन का आज निर्धारित दिन था। 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन होना था। जिले में पहले से घोषित सत्ताधारी दल और विपक्ष के उम्मीदवार ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।
सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुप्रिया चौधरी पार्टी नेताओं सहित नामांकन पत्र भरा तो विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की ओर से आनंद चौधरी ने नामांकन किया। दोनों दलों के नेताओं में नामांकन को लेकर दमखम दिखा। यूं कहा जाए कि पक्ष और विपक्ष दोनों ने जोर आजमाइश की तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। दलीय ताकत और शक्ति का पता तो तीन जुलाई को मतदान के बाद मतगणना हो जाएगी।
9768 74 1972 for Website Design