-सभागार का लोकार्पण
-सांसद निधि से निर्मित हुआ क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन का सभागार
बलिया : सांसद निधि से निर्मित क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सभागार का लोकार्पण शनिवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने किया।






कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद शिलापट्ट का पट्ट खोलकर लोकार्पण किया गया। दिवानी न्यायालय परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि अधिवक्ता हमेशा दूसरों की मदद करता है। दूसरों के न्याय के लिए वह अपना जीवन न्योछावर कर देता है। ऐसे अधिवक्ताओं को सुविधाएं दी जानी चाहिए जिसके लिए हमारी सरकार काफी मददगार साबित हुई है। इस मौके पर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अधिवक्ता हित के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की। कहा कि हमारी सरकार अधिवक्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था व अन्य सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था बनाई है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष जय नारायण पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में अधिवक्ता समाज काफी संघर्ष कर रहा है। कोरोना काल में अधिवक्ताओं ने जिस तरीके से संघर्ष किया है। उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे में सरकार को भी अधिवक्ता हितों को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ताओं की ऐड करनी चाहिए और उनके कल्याण के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनानी चाहिए। कहा कि अधिवक्ता के असामयिक निधन पर 20 लाख रुपए तथा उपचार के लिए 10 लाख रुपए की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा सरकार प्रदान करे। जिससे अधिवक्ता के बीमार होने की दशा में उसका सुचारू से इलाज कराया जा सके। इस मौके पर जिला जज आलोक कुमार त्रिवेदी ने कहा कि अधिवक्ता को हर प्रकार की सहूलियत मिलनी चाहिए। जिससे कि वह निश्चिंत होकर अपना वकालत कर सकें और दूसरों को न्याय दिलाने में बाधा मासूस न करें। इस मौके पर क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा, महासचिव अविरल कुमार ओझा, हरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, कमलेश यादव, डॉ. निर्भय नारायण सिंह, योगेश्वर यादव, अंशुमान पांडेय, प्रेम शंकर वर्मा, मनोज सिंह, राजेश सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।