
बलिया : केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’ में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश बालक वाॉलीबाल टीम के मैनेजर का उत्तरदायित्व जनपद के नीरज राय को दिया गया है । जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया के तदर्थ समिति के सदस्य नीरज इसके पूर्व अप्रैल 22 में रुद्रपुर (उत्तराखंड) में आयोजित 23वीं यूथ राष्ट्रीय वाॅलीबाल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश पुरूष वाॅलीबाल टीम के मैनेजर की भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं।


पंचकूला (हरियाणा) में 3 से 13 जून तक आयोजित ‘खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे । इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे । विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू किए गए ‘खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’ का यह चौथा संस्करण है । इस आयोजन में विभिन्न खेलों में देश के 8000 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल टीम एक जून को पंचकुला पहुंच गयी। उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने ‘खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’ में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश बालक व बालिका टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं । नीरज राय को उत्तर प्रदेश वाॉलीबाल टीम का मैनेजर बनाये जाने पर जनपद खेल जगत में हर्ष का माहौल है । क्रीड़ाधिकारी डॉ अतुल सिन्हा सहित शुभेच्छु गणों ने शुभकामनाएं दीं हैं।