Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए मनोयोग से जुटे सपा नेता अनिल राय

-मिशन विधानसभा
-नगर विधानसभा क्षेत्र के मनियारी जसांव और हरिपुर में जनता जनार्दन से की मुलाकात

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल राय पूरे मनोयोग से अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने की मुहिम में जुट गए हैं। सोमवार को भी उन्होंने नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मनियारी जंसाव और हरिपुर में जनसंपर्क व लोगों से जनसंवाद करते हुए अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की सिफारिश की।

इस दौरान अनिल राय ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ विकास के झूठा प्रचार प्रसार करवा रही है तथा आम जनमानस में अपना विश्वास खो चुके जनप्रतिनिधियों से जन विश्वास यात्रा निकलवा रही है! जबकि धरातल पर इनकी विकास की हवा निकल चुकी है। विगत लगभग पांच साल में नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में समाजवादी सरकार में बने गली मुहल्ले की सड़क बिल्कुल टूट चुकी है तथा टूटी फूटी नालियां पानी से भरी पड़ी हैं। श्री राय ने कहा कि लंबे लंबे वादे करके सत्ता में आई सरकार पुनः जनता को ठगने का प्रयास कर रही है लेकिन इस बार जनता इन्हे माफ करने के मूड में नहीं है।

सपा नेता अनिल राय जनसंपर्क करते हुए

आगामी विधानसभा चुनाव में नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता इनको खदेड़ने का काम करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों के सभी माताओं बहनों बड़े बुजुर्गो तथा नौजवान साथियों ने एक स्वर में अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने की बात कही। जन सम्पर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष पाण्डेय (प्रधान), पूर्व ब्लाक प्रमुख गुडडू राय, लाल जी (प्रधान), बशिष्ट जी (पूर्व बीडीसी), अवध किशोर राय, आकाश दयाल, आनंद दयाल, गोविंदा कुमार, उपेंद्र कुमार, शिव कुमार गुप्ता (पूर्व प्रधान), बब्बलू पटेल, अयोध्या बिंद, बिहारी बिंद, संजीत साहनी, अक्षय वर्मा, अक्षय तिवारी, शक्ति नाथ जी, बबलू राम, प्रीतम सिंह, मुन्ना राम, अशोक प्रसाद, संजय सिंह, किशोर राम, विकी उपाध्याय, दिनेश यादव, मन्नू यादव, सुभाष राम, राकेश राम, श्री राम राम आदि सैकड़ों लोग अपनी भरपूर सहभागिता सुनिश्चित किए।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking