बलिया : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर को आवेदन देकर अपनी नाबालिग बहन को गांव के ही एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
युवक ने एक सप्ताह पूर्व बांसडीह कोतवाली में भी आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। युवक ने एसपी को बताया की मेरी बहन कक्षा सात में गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती हैं। 10 सितम्बर को घर से स्कूल गयी थी लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने स्कूल सहित अन्य रिश्तेदार के यहां पता किये लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। गांव के लोगों ने बताया कि मेरी बहन गांव के चट्टी पर युवक के साथ देखी गयी थी। युवक ने एसपी से बहन की खोजबीन कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। एसपी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इधर इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त यवुक की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। छानबीन चल रही है।