-जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने की घोषणा
-वरिष्ठ नेता वंशीधर यादव की हैं धर्मपत्नी
बलिया: सरकार ने ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराने की तिथि का संभावित एलान क्या किया राजनीतिक दल सक्रिय हो गए। बलिया जिले के सपा अध्यक्ष राजमंगल यादव ने सोमवार को ब्लाक प्रमुख पद केकुछ उम्मीदवारों के नाम का एलान किया।विकासखंड सोहांव से भाग्यमनी यादव को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
सनद रहे कि भाग्यमनी यादव सोहांव के पूर्व प्रमुख और सपा के वरिष्ठ नेता वंशीधर यादव की धर्मपत्नी हैं। भाग्यमनी यादव के उम्मीदवार बनाते ही कार्यकर्ताओं में जोश है। भाग्यमनी यादव के प्रमुख होने की संभावना बलवती हो गयी है।