-सामाजिक अधिकारिता शिविर
-प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने हजारों में ठंड से बचाव को वितरित किया कंबल
बलिया : विधानसभा क्षेत्र फेफना के लोगों की बेहतरी में जुटे प्रदेश सरकार के मंत्री (स्थानीय विधायक) पूरे मनोयोग से जुटे हैं। विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में वयोश्री योजना के तहत दिव्यांग जनों के लिए शारिरीक उपकरण और कंबल बांट रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को गौरी भइया स्टेडियम सागरपाली में शारिरीक उपकरण और कंबल वितरण किया गया।
इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को निशाने पर रखा। पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के उस बयान प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने सरकार बनने पर इन्हें जेल भेजने की बात कही थी। जबाब देते हुए कहा कि यह उनकी सोच है जिससे मुझे परवाह नहीं क्योंकि मुझे कोई डर नहीं कारण कि मैं कोई गलत काम नहीं करता। यदि जेल जाने की मंशा उनकी होगी तो उसके लिए बस एक साधारण प्रयास करना है कोई आदमी करके उनको जेल भेजवा सकते हैं। सिस्टमेटिक सिस्टम से सामग्री कंबल और नाश्ते के पैकैट का वितरण हुआ। समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंजनी कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह, विक्की सिंह, अदालत सिंह, किंपू सिंह, पूर्व प्रधान दाऊजी सिंह, अंजनी राय, भोला ओझा, नंदलाल सिंह आदि मौजूद रहे।