बलिया

गड़वार में हुआ “हमारा आंगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : बीआरसी गड़वर पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत “हमारा आंगन-हमारे बच्चे” उत्सव कार्यक्रम मंगलवार को किया गया। उद्घाटन डाइट मेंटर रामयश योगी व बीईओ पंकज चतुर्वेदी द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

आशुतोष सिंह तोमर द्वारा उत्सव समारोह के उद्देश्यों व पूर्व प्राथमिक शिक्षा की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। बतौर मुख्य अतिथि डाइट मेंटर रामयश योगी द्वारा बुनियादी शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। एआरपी राजेश कुमार मिश्र द्वारा निपुण भारत एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिदृश्य मे पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्य व नीतियों पर प्रकाश डाला गया। सुपरवाइजर मीना सिंह व बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा ( प्री प्राइमरी) में आँगनबाड़ी कार्यकर्तियो की भूमिका आँगनबाड़ी केन्द्र के नियमित संचालन, सुदृढ़ीकरण और अनुश्रवण के साथ बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत बच्चो को दी जा रही सुविधाओं पर विचार व्यक्त किया गया।

प्राथमिक विद्यालय कलना एव कझारी के बच्चों द्वारा मनोहारी सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं बाल नाटिका प्रस्तुत किया गया। बीईओ द्वारा उपस्थित समस्त लोगों को शपथ दिलाई गई। अध्यक्षता अनिल कुमार पांडेय एवं संचालन भूपेंद्र मिश्रा ने किया।राजकुमारी देवी, कुलभूषण त्रिपाठी, शशांक शैलेश सिंह, मानवेंद्र उपाध्याय, अजय पांडेय, शाहिद परवेज अंसारी, दयाशंकर तिवारी, सतीश सिंह, अंजनी मुकुल, शंकर रावत आदि लोग उपस्थित रहे।