-सदस्य विधान परिषद चुनाव
-समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार दिया है मगर पप्पू सिंह के सामने उन्हें जनता आक रही बहुत हल्का
बलिया : स्थानीय निकाय एमएलसी का चुनाव सूबे में हो रहा है। बलिया से इस पद के लिए दो उम्मीदवार हैं। एक तीन बार से एमएलसी रहे रविशंकर सिंह पप्पू भाजपा से और एक अरविंद गिरि समाजवादी पार्टी से। लोगों के कयासों को देखें तो लगता है रविशंकर सिंह पप्पू चौथी बार इस पद पर निर्वाचित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। कारण जनता रविशंकर सिंह पप्पू की तुलना में अरविंद गिरि को बहुत ही हल्का आक रही है।
रविशंकर सिंह पप्पू पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र हैं और राजनीति में लंबे समय से हैं। पहली बार सजपा के टिकट पर रविशंकर सिंह पप्पू ने संग्राम सिंह यादव (विधायक फेफना) को हराया था। दूसरी बार बसपा के टिकट पर सपा उम्मीदवार रामधीर सिंह (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) को तथा तीसरी बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर भाजपा उम्मीदवार ठाकुर अनूप सिंह को हराया था।
(रविशंकर सिंह MLC, भाजपा उम्मीदवार)
तीन बार यानी 18 वर्ष सदस्य विधान परिषद के पद पर कायम रहने के बाद रविशंकर सिंह का पब्लिक और जनप्रतिनिधियों (एमएलसी वोटरों) में बढ़िया पैठ है। पब्लिक चर्चा की मानें तो सपा के उम्मीदवार अरविंद गिरि समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष जरूर हैं पर जिला का होने के नाते जिले में उनकी पैठ उतनी मजबूत नहीं है। बलिया में चुनाव हो जरूर रहा है पर लोगों को इस चुनाव का परिणाम पहले से पता है। चट्टी-चट्टी इस बात की चर्चा है कि पप्पू भैया ही चौथी बार निर्वाचित होंगे।