-टीकाकरण के संबंध में निर्देश
-कहा आट हैं गांव के संरक्षक और नेता, आप पर है गांव की जिम्मेदारी इसका करें निर्वहन
बलिया : जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने ग्राम प्रधानों को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग गांव के नेता और संरक्षक हैं । आप लोगों के ऊपर गांव की जिम्मेदारी है कोविड के समय में यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।कहा कि पिछले दो वर्षों में कोविड से हमने अपने बहुत से लोगों को खोया है। आप लोगों को ध्यान रखना है कि गांव में कोई भी व्यक्ति कोविड टीकाकरण से किसी भी तरह से छूट न जाए।
जिसने पहला डोज नहीं लगवाया है वह अपना पहला डोज अवश्य लगवाएं साथी जिसने दूसरा डोज लगवा लिया है वह अपना बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। इस समय स्कूल और कॉलेज बंद है अतः गांव में घर जा जाकर जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है उनका टीकाकरण कराये। 60 वर्ष के ऊपर के लोगों में इम्यूनिटी पावर कम हो जाती है उन लोगों का टीकाकारण जरूर करवाये। उन्होंने कहा कि जो भी ग्राम प्रधान अपने प्रयास से अपने गांव को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करवा लेगा उसे मेरे द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा और साथ ही सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। गांव का कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूटने ना पाये। कहा कि आप गांव के अभिभावक हैं। कोविड वैक्सीनेशन टीमें गांव-गांव जाकर वैक्सीनेशन कर रही हैं उनका सहयोग करें।