Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पुलिस लाइन के मैदान में हुआ यातायात माह का समापन

-पुलिस का कार्यक्रम

-समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी यातायत रहे मौजूद

शशिकांत ओझा

बलिया : प्रत्येक वर्ष पुलिस द्वारा नवंबर माह में आयोजित होने वाले यातायात माह का समापन नवंबर माह के अंतिम दिन पुलिस लाइन के मैदान में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समापन में अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी यातायात की मौजूदगी रही। यातायात माह की पुलिसिया रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

यातायात माह जागरुकता अभियान के अन्तर्गत किये गये विभिन्न  कार्यक्रमों पूरे माह आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का काम पुलिस ने किया। समापन पुलिस अधीक्षक बलिया एस आनन्द के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात अशोक कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में प्रभारी यातायात बलिया राकेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव, मय यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ ही राजकीय इण्टर कालेज के छात्र, होमगार्ड व पीआरडी के जवानो की  उपस्थिति में हुआ।

यातायात माह जागरुकता अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम स्कूलों, कालेजों, कोचिंग इन्स्टीट्यूट में यातायात नियमों व संकेतो के बारे मे जानकारी दी गयी। शहर के व्यस्ततम चौराहों पर यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु 5000 हैण्डबिल  व 4000 पम्पलेट वितरित किया गया। समस्त वाहन स्टैण्डों (जीप, बस, टैम्पों आदि) में जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

शहर के चित्तूपाण्डेय चौराहा, रेलवे स्टेशन व गड़वार तिराहे पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर समस्त वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरुक किया गया । बलिया शहर में जाम की स्थिती उत्पन्न न हो इसके लिये ई-रिक्शा वाहनों को अपने निर्धारित रुट पर चलने हेतु जागरुक किया गया व नियमों का पालन न करने वाले 65 ई-रिक्शा वाहनो के विरुद्ध सीजर की कार्यवाही की गयी । यातायात माह समापन कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों/संकेतो का पालन करने हेतु उपस्थित सभी लोगो को शपथ भी दिलाया गया ।  ई-चालान के माध्यम से माह नवम्बर में 6246 वाहनो का ई-चालान तथा 90 वाहनों को एमवीएक्ट में सीज किया गया  तथा 495 वाहनों से कुल शमन शुल्क 5,36000 वसूला गया ।

यातायात माह नवंबर में कार्यवाई का विवरण

-हेलमेट चालान की संख्या-2894

-सीट बेल्ट चालान की संख्या-134

-तीन सवारी चालान की संख्या-651

-गलत पार्किंग चालान की संख्या- 1273

-ओवर स्पीड चालान की संख्या- 11

-बिना ड्राइविंग लाईसेंस चालान की संख्या-520

-एकल दिशा मार्ग अनुपालन न करना चालान की संख्या- 116

-वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग चालान की संख्या-29

-बिना इन्श्योरेंश के वाहन चलाना चालान की संख्या- 345

-नाबालिक बालकों द्वारा वाहन चलाना चालान की संख्या- 31

Advertisement

7489697916 for Ad Booking