-दुर्घटना के बाद चालक हुआ फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
-कानपुर के इसी क्षेत्र में 15 दिन भी हुई थी एक और घटना, 18 की हुई थी मौत
बलिया : कानपुर क्षेत्र के किसान नगर ढाल के पास सोमवार की रात उर ई डिपो की एक बस डिवाइडर पर चढ़ पलट गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। बस में 32 पैसेंजर सवार थे। दुर्घटना के बाद चालक फरार मिला। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
सनद रहे कि सवारियों से भरी एक रोडवेज बस किसान नगर ढाल पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 32 सवारियां थी, जिसमें से पांच घायल हो गए। बताया गया कि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य सवारियों के साथ दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया, जबकि एक किशोर व उसकी मां और एक वृद्धा को अधिक चोट होने की वजह से एलएलआर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शराब पीने के आरोप में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद से चालक फरार है। उरई डिपो की बस UP 93 BT 0058 सोमवार को झांसी से कानपुर होते हुए गोरखपुर के लिए चली थी।
कानपुर-इटावा हाईवे पर सचेंडी थानाक्षेत्र में यह दूसरा हादसा है। इससे पहले नौ जून को इसी क्षेत्र में बस और टेंपो की टक्कर में टेंपो सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे में दुर्घटना के बाद बस पलट गई थी।