
-जिलाधिकारी का स्थानांतरण
-जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार बने संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस सूची में बलिया भी शामिल है। बलिया की जिम्मेदारी अब आईएएस मंगला प्रसाद सिंह के कंधों पर रखी गई है। बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को शासन ने संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम बनाया है।
शासन से जारी हुई स्थानांतरण सूची में बलिया के नए जिलाधिकारी बने मंगला प्रसाद सिंह 2018 बैच के प्रोन्नत आईएएस अधिकारी हैं। वे वर्फ 1999 से पीसीएस अधिकारी के रुप में सेवा दे रहे थे। वे मूल रुप से सुल्तानपुर जनपद के निवासी हैं। मंगला प्रसाद सिंह गाजीपुर और हरदोई जनपद में बतौर जिलाधिकारी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बतौर पीसीएस अधिकारी भी मंगला प्रसाद सिंह ने पूर्वांचल के कई जिलों में सेवाएं दे चुके हैं। मंगला प्रसाद सिंह की तैनाती के बाद जिले के समग्र विकास की सोच लोगों के जेहन में तैरने लगी है।