पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी से दिया त्यागपत्र

-जारी किया विज्ञप्ति, बसपा प्रमुख मायावती को भेजा पत्र
-कहा पुत्र हुआ सपा में शामिल तो निष्ठा पर न उठे सवाल

बलिया : बलिया जिले में राजनैतिक रुप से तुफान दो दिनों से है। एक दिन मुख्यमंत्री के रहने के कारण तो दूसरे दिन अंबिका चौधरी और उनके पुत्र जिला पंचायत सदस्य आनंद चौधरी के कारण। आनंद ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सपा ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार भी बना दिया। अब अंबिका चौधरी को लेकर लोग सवाल उठाएं उससे पहले ही उन्होंने बसपा की सदस्यता त्याग दिया। बसपा प्रमुख मायावती को इस्तीफा भेंज दिया।

बसपा प्रमुख को लिखे त्याग पत्र में लिखा कि विधानसभा चुनाव 2017 पूर्व मैंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह जो भी उत्तरदायित्व मिला उसका निर्वहन किया। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की किसी भी मीटिंग में मुझे कोई जिम्मेदारी अज्ञात कारणों से नहीं मिली। इस कारण मैं अपने आप को पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहा हूं। 19 जून को मेरे पुत्र आनंद चौधरी को समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है। मेरी निष्ठा पर कोई संदेह करे इससे पहले मैं पार्टी की नैतिक सदस्यता और सभी जिम्मेदारी से त्यागपत्र दे रहा हूं। अंबिका चौधरी के बसपा छोड़ने के बाद उम्मीद बढ़ी है कि वह भी जल्दी सपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।