-पुलिस का निर्देश
-डीआईजी के निर्देश पर सीओ बांसडीह प्रीति पांडेय के की सर्वत्र चेकिंग
रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : जिले के उत्तरी छोर पर सरयू नदी का बहाव है। उस पार बिहार राज्य है। जहां शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है। ऐसे सर्किल ऑफिसर प्रीति त्रिपाठी ने आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी द्वारा मिले आदेश के अनुपालन में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का सघन चेकिंग किया।
सोमवार की देर शाम जांच अभियान के तहत सीओ ने मनियर, बांसडीह सहित केवरा की देशी शराब दुकान की भी जांच की। सीओ प्रीति ने बताया कि किसी दुकान में अनियमितता नही पाई गई। साथ ही आदेश दिया गया है कि सभी दुकानों में सीसी टीवी कैमरा लगाया जाय ताकि अपराधी प्रवृति के लोगों को पकड़ने में आसानी हो। इतना ही नही निर्धारित मूल्य पर ही शराब बिक्री का निर्देश दिया गया। कहा कि सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष दलबल के साथ अनवरत भ्रमण में रहे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी दुकानदार उस पार बिहार राज्य में शराब ले जाते हुए पकड़ा गया तो उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर उसका लाइसेंस भी निरस्त्रीकरण की कार्यवाही की जाएगी। शराब दुकान चेकिंग के दौरान सभी थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्ष भी रहे। इसके साथ ही सीओ ने बाँसडीह चौराहे पर भी सघन चेकिंग अभियान भी चलवाया। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय भी मौजूद रहे।