

बलिया : शनिवार बेसिक शिक्षा विभाग के लिए बहुत बुरा रहा। बीएसए के स्टेनो लिपिक ज्ञान प्रकाश मिश्र की शिक्षिका पत्नी निधि मिश्रा का हृदयाघात से निधन हो गया।

बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू ज्ञान प्रकाश मिश्र की शिक्षिका पत्नी निशि मिश्रा का निधन शनिवार को तड़के हृदयाघात से हो गया। इसकी सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। दुबहर थाना क्षेत्र के मिश्र के छपरा गांव निवासी ज्ञानप्रकाश मिश्र की पत्नी निशि मिश्रा की तबीयत शनिवार को तड़के अचानक बिगड़ गयी। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अफसोस। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

