Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कारो धाम में किया रुद्राभिषेक और दर्शन

-धार्मिक आयोजन
-प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा का सभी को दिखाया गया सीधा प्रसारण
-कार्यक्रम के माध्यम से केदारनाथ का वर्चुअल दर्शन कर धन्य हुए श्रद्धालु


बलिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। वहां उन्होंने पूजन-अर्चन करने के बाद शंकराचार्य जी की समाधि व प्रतिमा के अनावरण के साथ विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

सूचना विभाग के सौजन्य से शहर स्थित बाबा बालेश्वर मंदिर, कारो धाम, कारो, बुढ़वा शिव मंदिर बैरिया, चतुर्भुजी मन्दिर सिकन्दरपुर व प्राचीन दुर्गा मंदिर नगरा स्थित शिवालय में एलईडी स्क्रीन के जरिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। मंत्री और विधायक भी शिवालयों में पहुंचकर दर्शन-जलाभिषेक के बाद समर्थकों व अन्य लोगों के साथ मंदिर परिसर में ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री की पूरी केदारनाथ यात्रा को देखने के बाद हर कोई बड़े उत्साह के साथ आध्यात्मिक रंग में डूबा दिखा। कामेश्वर धाम कारो में फेफना विधायक व खेल तथा युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने भगवान शिव का दूध से अभिषेक किया। इसके बाद पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। बिल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नौजिया ने नगरा के पुराना दुर्गा मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में रूद्राभिषेक किया और कार्यकर्ताओं के साथ पीएम की केदारनाथ यात्रा का लाइव देखा। बुढ़वा शिव मंदिर, बैरिया में विधायक सुरेंद्र सिंह ने जलाभिषेक किया। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के बाद विधायक ने इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया। सिकंदरपुर में भी काफी संख्या में लोग कार्यक्रम देखने के लिए उपस्थित हुए। राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल नगर के बालेश्वर मंदिर में उपलब्ध रहे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking