Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

शिक्षा संगीत और खेल के क्षेत्र में बुलंदी पर आरके मिशन स्कूल का झंडा

सुमित कुमार
आयुष पांडेय
पल्लव सिंह

-दिखी सर्वांगीण विकास की झलक

-विद्यालय के तीन छात्रों ने तीन क्षेत्रों में लहराया अपना ध्वज

-शिक्षा क्षेत्र में सुमित कुमार, संगीत में पल्लव सिंह तो क्रीड़ा में आयुष पांडेय

बलिया : आधुनिक युग में कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को किसी बेहतर स्कूल में पढ़ाता है तो निश्चित ही उसकी मंशा बच्चे के अंदर सर्वांगीण विकास की मंशा होती है। जिले में वैसे तो बहुतेरे विद्यालय हैं पर ग्रामीण क्षेत्र सागरपाली में स्थित आरके मिशन स्कूल ने अभिभावकों के इस मंशा पर खरा उतरने का प्रयास किया है। विद्यालय के तीन छात्रों ने तीन क्षेत्रों में बुलंदी का ध्वज फहरा इसका उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। शिक्षा संगीत और खेल के क्षेत्र में विद्यालय में तीन छात्र आज चमक रहे हैं।

आरके मिशन स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने वाले सुमित कुमार ने जहां 2021 में आईआईटी चेन्नई में अपना चयन करा विद्यालय का नाम रौशन किया तो संगीत के बड़े प्लेटफार्म कहे जाने वाले इंडियन आईडियल शो में शामिल हो पल्लव सिंह ने विद्यालय का नाम रौशन किया। खेल के क्षेत्र में तो कमाल हो गया। यूपी हाकी की टीम ने पहली बार सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। उस टीम में युवा खिलाड़ी आयुष पांडेय शामिल हुआऔर उसका जलवा देश ने देखा। आयुष पांडेय बलिया जिले के सागरपाली से सटे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडेय के गांव का लड़का है और आयके मिशन स्कूल का छात्र। तीनों छात्रों की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को जहां गर्व है वहीं तीनों ने अपनी सफलता के पीछे आरके मिशन स्कूल के योगदान को ही सर्वोपरि बताया है. कुर मिलाकर कहा जाए कि आरके मिशन स्कूल ने सर्वांगीण विकास का नजारा प्रस्तुत किया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking