बलिया : उत्तर प्रदेश शासन और जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जन जागरूकता के लिए पोस्टर कला, रंगोली और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता कला शिक्षक डा. इफ्तिखार खान की देखरेख में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश राय ने छात्र-छात्राओं के समक्ष मतदान के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया तथा मतदान के महत्व को बताया।