Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, पुत्र वियोग से उत्पन्न हुई स्वास्थ्य शिविर की लालशा

-बोले राजेश सिंह दयाल

-पुर स्वास्थ्य शिविर में हुए मीडिया से मुखातिब, कहा अनवरत चलेगा हेल्थ कैंप

-कहा राजनीति से है तीन दशक का वास्ता, पार्टी कहेगी तो लड़़ूंगा चुनाव

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : अति विशिष्ट श्रेणी का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने वाली राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के राजेश सिंह दयाल ने कहा स्वास्थ्य शिविर राजनीति के लिए नहीं पुत्र वियोग के बाद उत्पन्न हुई लालशा है। यह भी कहा कि राजनीति से भी तीन दशक का वास्ता है पार्टी कहेगी तो लोकसभा का चुनाव भी लड़ूंगा। 

समाजसेवी राजेश सिंह दयाल शनिवार को मीडिया पूर गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान मीडिया से मुखातिब थे।  राजेश सिंह दयाल ने स्पष्ट तौर पर कहा की स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से समाजसेवा राजनीतिक उद्देश्य से नहीं मुझे पुत्र वियोग के बाद उत्पन्न हुई। सुविधा संपन्न होने के बाद पुत्र के दिवंगत होने पर एहसास हुआ कि समाज के उन लोगों के चिकित्सा का भी प्रबंध होना चाहिए जिसके पास कोई सुविधा नहीं है। दयाल ने बताया की सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में अब तक 28 शिविर लगे हैं। लगभग डेढ़ लाख लोगों का इलाज हुआ है। दयाल ने कहा कि 5000 लोगों का निशुल्क मोतिया बिंद का ऑपरेशन भी हुआ है। लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर राजेश सिंह दयाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मैं तीन दशक से सिपाही हूं। भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करना मेरा मकसद है। राजनीति में आने वाला हर व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता है। ऐसे में यदि पार्टी का निर्देश हुआ तो मजबूती से चुनाव लड़ूंगा। दयाल ने यह भी कहा कि पार्टी यदि दूसरे किसी को लड़ाएगी तो उनके साथ भी मजबूती से रहूंगा। दयाल ने स्वीकारा की क्षेत्र अभी पिछड़ा है। चुनाव बाद स्वास्थ्य शिविर आयोजन होने संबंधी सवाल पर कहा यह अनवरत जारी रहने वाली व्यवस्था है। इसका चुनाव से कोई मतलब नहीं। कहा राजनीति और समाजसेवा दोनों अलग अलग है। इसे जोड़कर देखना उचित नहीं।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking