-मतदाता जागरूकता रैली
-प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के बच्चों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली रैली
बलिया : स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पूरे गांव और सड़क पर बच्चों ने भ्रमण किया और बड़ों से मतदान में सहभागिता की सिफारिश की।
बच्चों ने स्लोगन और नारों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। रैली का उद्देश्य भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाना और लोगों को आने वाले चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना था। रैली को उन्नत किसान अंजनी कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली के लिए बच्चों को सहायक अध्यापक अंजली तोमर ने तैयार किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव सहित सभी अध्यापकों ने मनोयोग से सहभागिता की।