Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

हिन्द पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित हुई किसान सभा

लालबाबू पांंडेय

बांसडीह (बलिया) :  क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रविवार को हिंद पूर्वाचल किसान यूनियन की ओर से किसान सभा का आयोजन किया गया। किसान सभा में सरयू नदी से हो रहे कटान के कारण किसानों की परेशानियां पर विस्तृत से चर्चा हुई। सभा में किसानों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा।

यूनियन के उपाध्यक्ष अंजनी सिंह ने कहा कि सरयू नदी के कटान से सैकड़ों एकड़ खेती की उपजाऊ भूमि नदी में समाहित हो गई है। ककड़घट्टा, खादीपुर, सुल्तानपुर, टिकुलिया दियर, भोजपुरवा, रेंगहा, रामपुर नम्बरी आदि गांवों के किसानों का खेत नदी में विलीन हो गया है। यदि कटान रोकने की तत्काल व्यवस्था नहीं की गई तो गांवों का अस्तित्व भी समाप्त हो जायेगा। गांव के लोगोंं के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। हालात यह हैं कि कटान लगातार हो रहा है जिससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

किसान सभा में किसानों ने रिंग बांध व ठोकर बनाकर सरकार से सरयू नदी का कटान रोकने, किसानों के नदी में विलीन खेतों का सकिंल रेट के अनुसार मुआवजा देने, खेतों की केसीसी पर किसानों का ऋण माफ करने, फसल बीमा राशि तुरन्त भुगतान करने तथा कटान में जिनका भी घर विलीन हो गया है उन्हें आवास देने की मांग की गई। इस मौके पर अवध बिहारी सिंह, सुधेन्धु सिंह, राजेन्द्र उपाध्याय, खड़ग बहादुर सिंह, प्रवीण सिंह विक्की आदि मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking