-जनसंपर्क जनसंवाद
-अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही घर-घर तक अनिवार्य रूप से पहुंचाई जाएगी जरूरत
बलिया : आज के दौर में नेता जनता दरबार करना ही पसंद कर रहे हैं जिसमें जनता उनके घर पहुंचे और वे उन्हें सुने। किंतु वर्तमान दौर के नेताओं से ठीक इतर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल राय जनता दरबार नहीं जनता के दरबार में जाते हैं ताकि वे जनता जो लोकतंत्र में जनार्दन है उनके दर्शन कर सकें। इसी क्रम में रविवार को नगर विधानसभा क्षेत्र बलिया के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल राय ने ग्राम सभा सारांक और बलिपुर में जनसंपर्क व संवाद किया और जनार्दन जनता को सुना।
इस दौरान अनिल राय ने कहा कि ग्राम सभाओं में घर घर जाकर नौजवानों का साथ, बड़े बुजुर्गों एवं माताओं बहनों का आशीर्वाद लेने के साथ साथ संवाद से पता चलता है कि वर्तमान सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सदा से स्थानीय लोगों की जरूरी समस्याओं को अनदेखा किया गया है। अनिल राय ने बताया कि स्थानीय बड़े बुजुर्ग, माताओं-बहनों, नौजवान, किसान, छात्र छात्राओं को पूर्ण रूप से भरोसा दिलाया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी के सहयोग से अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनते ही गांवो की मूलभूत सुविधाओं को घर घर पहुचानें का कार्य किया जायेगा।
ग्राम सभाओं में प्रत्येक लोगों ने राय को आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवदी पार्टी की सरकार बनाने व अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्पित भरोसा दिलाया। जनसम्पर्क व संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष पाण्डेय (प्रधान) , पूर्व ब्लाक प्रमुख गुडडू राय, अक्षय वर्मा पानी नेता , अक्षय तिवारी, शक्ति नाथ, गौतम सिंह, मृत्युंजय राय साधु , राम जी पाण्डेय, हरे राम यादव , पंकज राय , अर्जुन चौबे , किरण कुमार यादव , शिव बलि यादव , अनिल यादव (बीडीसी), विजय कुमार यादव (पूर्व बीडीसी), वशिष्ठ मुनि (पूर्व बीडीसी), बलराम वर्मा , वीरेंद्र यादव, रवि यादव, प्रमोद पाण्डेय, जगदम्बा चौबे, पवन चौबे , रास बिहारी पाण्डेय, नीरज पांडेय , कुबेर नाथ वर्मा, मुन्ना पाण्डेय, गोवर्धन पांडेय, भुआल जी यादव, राजकुमार चौबे, बिहारी यादव, कमलकांत वर्मा, श्री राम यादव,अनिल तिवारी, गोलू तिवारी, अंकुर जी, प्रिंस , जोगा राजभर, कृष्णकांत तिवारी, झाबर दुबे, राजू राजभर, गुड्डू राजभर, गुड्डू पासवान, जगदीश प्रसाद, दहाड़ी पासवान आदि लोग शामिल रहे।