-प्रशासन का डंडा
-कोटेदार लोकेश पासवान पर मुकदमा दर्ज अरने का आदेश भी दिया एसडीएम ने
शशिकांत ओझा
बलिया : एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने पिंडहरा गांव की कोटे की दुकान को निलम्बित कर दिया हैं। एसडीएम ने दुकान को बगल के लिंक शाप से अटैच कर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया हैं।
तहसील में पिंडहरा गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम बांसडीह से गांव के कोटेदार लोकेश पासवान की शिकायत करी। आरोप लगाया था कि कोटेदार राशन वितरण में अनियमितता कर रहा है। ई-पाश मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद भी खाद्यान्न नहीं दे रहा है। गांव के सैकड़ों लोगों को चार माह से खाद्यान्न नहीं मिला है। शिकायत पर कोटेदार गाली गलौज करता है। पूर्ति निरीक्षक से लिखित व मौखिक शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम ने तहसीलदार बांसडीह निखिल शुक्ला से दुकान की जांच कराया तो दुकान में स्टाक कम मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के पास राशन के लिए कोटेदार द्वारा दी गयी रसीद मिला, जिसे ई-पाश मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद ग्रामीणों को दिया गया था, लेकिन उसके बाद राशन नहीं दिया गया था। एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर पिंडहरा की दुकान को निलंबित करते हुए कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया हैं।