Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

वर्ष के अंतिम दिन हुई शिक्षा विभाग को व्यापक क्षति

-दो का निधन
-प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक और डायट के लिपिक का हुआ निधन

बलिया : वर्ष 2021 में शिक्षा विभाग के बहुतेरे रत्नों का नुकसान हुआ ही अंतिम दिन 31 दिसंबर को भी व्यापक क्षति हुई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक हरिप्रकाश चौबे का निधन हुआ तो डायट के लिपिक आनंद सिंह का निधन हुआ। दोनों के निधन से शिक्षा विभाग के सभी सदस्यों में भारी क्षति है।

सहायक अध्यापक हरि प्रकाश चौबे (53) का निधन शुक्रवार की सुबह हो गया। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। मूलरूप से हल्दी थाना क्षेत्र के चैनछपरा निवासी हरि प्रकाश चौबे काफी मिलनसार थे। उनके असामयिक निधन पर खंड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा, प्राशिसं बेलहरी के अध्यक्ष विद्यासागर दूबे, मंत्री शशिकांत ओझा, श्रीप्रकाश मिश्र, अशोक सिंह, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, ब्रजभूषण पांडेय नेता, अखिलेश तिवारी, राजीव मिश्र, राजेश सिंह, अजय चौबे, हरेकृष्ण यादव, सुरेन्द्र सिंह, संजय वर्मा, बीके पाठक, राकेश सिंह, राहुल पांडेय, सीएल तिवारी, हरेराम शर्मा, अजय कांत, अजय गुप्ता इत्यादि शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार, बलिया पर तैनात लिपिक आनंद कुमार सिंह (40) का निधन गुरुवार की रात हो गया। आनंद सिंह जैसे नेक दिल इंसान के निधन की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। रसड़ा से सटे हिता के पुरा निवासी आनंद कुमार सिंह के असामयिक निधन पर यूपी मिनिस्टीरियल ऑफीसर्स एसोसिएशन के जिला सचिव संजय कुमार कुंवर, वरिष्ठ प्रवक्ता मनिराम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अविनाश सिंह, रामजश योगी, रामशरण यादव, सिद्धेश मिश्र, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह सेंगर, अजीत कुमार सिंह, सतीश सिंह, मान सिंह सेंगर पूर्व प्रधान, इनल सिंह एडवोकेट, मंटू प्रधान, वशिष्ठ नारायण सोनी चेयरमैन, गुड्डू सिंह, कौशल गुप्ता, डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, शिवेंद्र सिंह इत्यादि ने गतात्मा की शांति एवं उनके परिवार को यह असह्य दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking