Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने विद्यार्थियों को सौंपा पुरस्कार

-माल्दह में आयोजन
-शेख अहमद अली संजय भाई ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीजेश यादव का स्वागत भी

Advertisement
7489697916 for Ad Booking


अभिषेक तिवारी “गोपी”
सिकन्दरपुर (बलिया) : क्षेत्र के माल्दह चट्टी पर स्थित सोल्जर एकेडमी के प्रांगण में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजेश यादव रहे।

नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक तथा राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के मंडल महासचिव,समाजवादी पार्टी के नेता वरिष्ठ समाजसेवी शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एकेडमी द्वारा पिछले दिनों कराये गए कॉम्पटीशन में एक हजार विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें 35 प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया था। कम्पटीशन में गुंजा शर्मा पुत्री भरत शर्मा निवासी ग्राम माल्दह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सृष्टि शर्मा पुत्री विजय शर्मा ग्राम धरहरा ने द्वितीय एवं विशाखा गुप्ता पुत्री मनोज गुप्ता निवासी ग्राम डूहा बिहरा ने तृतीय स्थान पाया। बाद में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीजेश यादव एवं मण्डल महासचिव शेख अहमद अली संजय भाई ने प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को एकेडमी की तरफ से एक एक हजार रुपया नकद व मेडल के साथ ही अन्य को बैग,मेडल,दीवाल घड़ी प्रदान किया। वरिष्ठ समाजवादी नेता शेख अहमद अली संजय भाई एवं राजेश पासवान ने भी अपनी तरफ से बच्चों को नकद पुरष्कार दिया।पुरष्कार पा कर बच्चे खूब चहके।अंत में रियाज अहमद सर ने मौजूद सभी लोगों के प्रति आभार ब्यक्त किया।अध्यक्षता शेख अहमद अली संजय भाई एवं संचालन सुरेश सर ने किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking