

शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान में हल्दी पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की। पुलिस ने एसटीएफ और आबकारी टीम के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में अवैध शराब और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष हल्दी मिथिलेश कुमार, उप निरीक्षक एसटीएफ फैजुद्दीन सिद्दीकी और विनय कुमार राय की संयुक्त टीम ने सहतवार मार्ग स्थित एक मकान में पूर्व सूचना के आधार पर छापा मारा। मकान में देशी शराब, अंग्रेजी शराब और बियर मिला। टीम को आफ्टर डार्क ब्रांड की 150 पेटी (1236 ली), 8 पीएम ब्रांड की 151 पेटी (1304.64 ली.) कुल मिलाकर 2600.64 लीटर शराब मिली। पकडे गए शराब की कीमत लगभग 17.33 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों राजेंद्र कुमार पासवान उर्फ राजेश पुत्र सीताराम पासवान निवासी कछुआ पोस्ट बसरिकापुर थाना दुबहर व राकेश कुमार सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह निवासी ग्राम गोहिया छपरा थाना बैरिया व अभियुक्त अभिषेक ठाकुर पुत्र अशोक ठाकुर ग्राम बेलहरी थाना हल्दी को गिरफ्तार भी किया। पुलिस टीम ने मकान में अपना ताला भी लगा दिया। आवश्यक विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के सिपुर्द किया।