Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

विधायक उमाशंकर सिंह ने पायी कोरोना पर विजय, जांच रिपोर्ट निगेटिव

-राहत की बात
-बीते 13 जनवरी को कराई थी जांच, परिणाम आया था पाजीटिव
-लखनऊ आवास पर ही खुद को किया होम आइशोलेट, अब मिली राहत

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : कोरोना महामारी को मात देते हुए रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह ने उस पर विजय प्राप्त कर लिया है। कोरोना जांच की उनकी रिपोर्ट अब निगेटिव हो गई है। शीघ्र ही वह अपने लोगों के बीच रसड़ा पंहुचेंगे।

राहत की बात है कि विधायक का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है और वह अब बहुजन समाज पार्टी के मिशन विधानसभा में जुट गए हैं। विधायक उमाशंकर सिंह को 13 जनवरी को लखनऊ में हल्का बुखार महसूस हुआ। ऐहतियातन उन्होंने कोविड-19 की की जांच कराई। रिजल्ट पाजीटिव आया। विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना प्रसारित की और लखनऊ आवास पर खुद को होम आइशोलेट कर लिया।

विधायक ने उन लोगों से भी जांच कराने का आग्रह किया जो उन दिनों उनके संपर्क में आए थे। नियमित दवा और प्रयास से 10 दिनों में ही विधायक ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली। उन्होंने कोरोना को हरा दिया। जांच कराई और रिपोर्ट निगेटिव होने पर राहत की सांस ली। विधायक की कोरोना जांच निगेटिव होने से उनके समर्थकों में खुशी है। संभावना है कि विधायक जल्द ही रसड़ा आकर लोगों से मिलेंगे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking