Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

शराब की दुकान पर छापेमारी, एसडीएम सीओ को मिली 230 पेटी शराब, सेल्स मैन गिरफ्तार

-बड़ी बरामदगी
-बिहार प्रदेश में भेजने के लिए सुल्तानपुर दुकान पर रखी गयी थी बड़ी खेप

रविशंकर पांडेय “लालबाबू”
बांसडीह (बलिया) : आगामी तीन मार्च को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन सहित बांसडीह प्रशासन पूरी सख्ती बरत रहा है। महिला एसडीएम व महिला सीओ की जोड़ी शासकीय कार्य गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हो गई है। ऐसे में बांसडीह के सुल्तानपुर स्थित देशी शराब की दुकान पर सोमवार की शाम एसडीएम और सीओ ने पहुंचकर बड़ी मात्रा में बिहार जाने के रखी शराब की खेप को बरामद किया। शराब 230 पेटी जप्त की गई।

जिले में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हर तरह से प्रयास कर रहा है। वहीं अवैध धंधा की किसी क्षेत्र में शिकायत न मिले इस पर भी ख्याल रखा गया है। उसी परिप्रेक्ष्य में बांसडीह एसडीएम सीमा पांडेय और सीओ प्रीति त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र प्राप्त सूचना के आधार पर सुल्तानपुर स्थित देशी शराब की दुकान पर अचानक सोमवार को जा धमके। फिर अधिकारी द्वय द्वारा इसकी सूचना जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर को दी गई। उसके बाद आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार को भी मौके पर बुलवाया गया।

जहां बिहार ले जाने के लिए कुल 230 पेटी अवैध रूप से कई दुकानों से शराब मंगा कर रखा गया था। जिसमें 44 पेटी गोठाई से, 56 पेटी नावानगर, 53 पेटी डुमरिया से शराब बंटी बबली एवं पावर हाउस ब्रांड की शराब थी। मौके पर ही सेल्स मैन को गिरफ्तार कर लिया गया। तथा दुकान संचालक कवली देवी पत्नी बब्बन यादव ग्राम सियरहि थाना भीमपुरा उक्त दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60/63/64 के तहत मुकदमा दर्ज कर दुकान चला रहे सेल्समैन को जेल भेज दिया गया। उपजिलाधिकारी सीमा पांडेय ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर लगातार चक्रमण किया जा रहा है। ताकि चुनाव में किसी प्रकार का अराजक तत्वों द्वारा अराजकता न फैल सके। वहीं सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि गलत काम कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चुनाव आयोग के मंशानुरूप पुलिस हर तरह से तत्पर है ताकि आगामी तीन मार्च को चुनाव सकुशल संपन्न हो सके।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking