-मिशन 2022
-360 विधानसभा क्षेत्र फेफना में जगह-जगह लगाई अपनी होर्डिंग्स
-शिवपाल सिंह यादव का हुआ निर्देश तो लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
-कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी में हुए थे शामिल, खूब हुई थी चर्चा
बलिया : बहुजन समाज पार्टी छोड़ फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के चचेरे भाई सतीश चौधरी नागा ने भी अपनी राजनीतिक जमीन तलाशी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल होने की जिले में चर्चा बहुत है। नागा चौधरी ने फेफना विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों होर्डिंग्स लगा लोगों को दशहरा की बधाई दी है।
सनद रहे कि सतीश चौधरी नागा ने कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सदस्यता लिए थे तभी से इस बात की चर्चा होने लगी थी कि नागा चौधरी की मंशा मिशन 2022 में कुछ विशेष करनेवाले हैं। अचानक सतीश चौधरी ने मुलायम सिंह यादव के अनुज शिवपाल यादव से आशीर्वाद लेकर उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया। पार्टी की सदस्यता लेकर उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में अपनी होर्डिंग्स लगा दी। राजनीति में सतीश चौधरी की चर्चा इन दिनों है। उन्होंने कहा भी है कि अगर पार्टी का निर्देश हुआ तो वह चुनाव भी लड़ेंगे।