Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता श्री जमुनाराम महाविद्यालय में हुई संपन्न

-नरहेजी पीजी कालेज की पुरष और महिला टीम को मिला विजेता का गौरव

-पुरुष वर्ग में दूजा देवी पीजी कालेज और महिला वर्ग में किसान पीजी कालेज रक्सा उपविजेता

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार को श्री जमुनाराम महाविद्यालय चितबड़ागांव में हुआ। शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक प्रोo धर्मात्मा नंद एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद  संयोजक प्रो फूलबदन सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. विवेक सिंह एवम् सतीश चन्द कॉलेज बलिया के डॉ. धनंजय सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन मैच का फीता काटा। प्रोफेसर फूलबदन सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए खेल से मन मस्तिष्क एवं शरीर का विकास होता है। प्रोफेसर धर्मात्मा नन्द ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास में खेल सहायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंगद प्रसाद गुप्ता ने किया। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल 7 टीमें एवं महिला वर्ग में कुल 3 टीमों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में नरहेजी पीजी कालेज, नरही रसड़ा विजेता एवं दूजा देवी पीजी कालेज, सहतवार उपविजेता रहे एवं महिला वर्ग में नरहेजी पीजी कालेज, नरही रसड़ा विजेता तथा किसान पीजी कालेज, रक्सा रतसड़ उपविजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों को शिल्ड एवं प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता आयोजक सचिव/ संचालक बृजेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डा विनोद यादव, डाॅo विपिन  कुमार, डाॅ० राकेश गुप्ता, डाॅo पूनम राय, डाॅo तेज प्रकाश पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, प्रीति मिश्रा, मंदाकिनी, विनोद गुप्ता, मदन सिंह, विजय शंकर तिवारी तथा अन्य महाविद्यालय से आए हुए टीम मैनेजर उपस्थित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking