-राजनीतिक जंग
-वोट मांगने के समय अजीत मिश्र के घर पहुंचे थे भाजपा नगर विधानसभा उम्मीदवार
-अजीत मिश्र की भाव भंगिमा देख लगा की समाजवादी पार्टी को लग गया एक झटका
बलिया : बलिया नगर 361 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने सपा को एक और जोर का झटका धीरे से दे दघ दिया है। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी वरिष्ठ सपा नेता अजी मिश्र (आईटीआई वाले) के घर वोट मांगने पहुंच गए। अजीत मिश्र ने भी पूरे मनोयोग से आशीर्वाद दिया।
दयाशंकर सिंह डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान सपा नेता अजीत मिश्रा के आवास पहुंचे। उन्होंने बताया कि अजीत मिश्रा हमारे छोटे भाई की तरह है, हम लोगों को पार्टियों से कोई मतलब नहीं हम अपने भाई से मुलाकात करने लिए आया हूं। सपा नेता अजीत मिश्रा ने भी अपने दरवाजे पर उनका जोरदार स्वागत किया। मिश्रा ने कहा कि हमारे दरवाजे पर कोई भी पार्टी का प्रत्याशी आये तो हम उन सभी का स्वागत तो करेंगे ही। चर्चा उठी कि लगता है अजीत भी भाजपा में गए तो कहना पड़ा कि हम समाजवादी है समाजवादी ही रहेंगे।
इस दौरान सुनील सिंह, अनिल सिंह महामंत्री, अनीष मिश्रा, राजकुमार, रावत, गणेश चौबे, पांडेय गोलू ,राजीव, संजीव सिंह ,शशांक शेखर, रमन श्रीवास्तव,प्रकाश मिश्र, चंदन मिश्रा, डम डम , सुनील मिश्रा, किंसु मिश्रा, दीपक मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, मोहित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, संजय तिवारी, कृष्ण देव तिवारी, शिवजी खरवार, शैलेंद्र पांडे, गोलू सिंह, व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।