शशिकांत ओझा
बलिया : पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 01 से 07 जुलाई तक “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर वन महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 5 जुलाई 2024 को जजेज कंपाउंड की नंदनवन में जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम एवं अन्य न्यायाधीश गण द्वारा विभिन्न प्रजाति के जैसे आम, बोतल ब्रश, सहजन, नीम, नींबू , अमरुद, क्रोटन आदि पौधों का रोपण कर वन महोत्सव मनाया गया।
जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित न्यायालय के अधिकारियों कर्मचारियों एवं वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से अपील किया गया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष मां के नाम पर लगाए तथा उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें वृक्ष ही जीवन के आधार है।
अधिक से अधिक वृक्षरोपण कर धरा को हरा-भरा बनाने में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग विमल कुमार आनंद द्वारा वृक्षों की महत्व पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया गया कि वृक्ष जीवन के लिए आवश्यक अंग है ऑक्सीजन के बिना जीवन संभव नहीं है और वृक्षों के बिना ऑक्सीजन संभव नहीं है।
इसलिए वृक्ष लगाए हम क्यों हम क्योंकि सांसे हो रही है कम। उक्त कार्यक्रम में न्यायालय के अधिकारीगण कर्मचारी गण के साथ-साथ वन विभाग से क्षेत्रीय वन अधिकारी बलिया ज्योति यादव उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह भूपेंद्र कुमार तिवारी स्टेनो वन दरोगा मुकेश चंद्र राय अखंड प्रताप सिंह, सुरेंद्रनाथ यादव, राकेश शर्मा, वनरक्षक मंगलदेव सिंह, दत्तात्रेय सिंह, सहित वन विभाग की अन्य वनकर्मी उपस्थित रहे।