Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सबसे पहले तैयार हुआ सिकंंदरपुर का पूरा चुनावी रणक्षेत्र

-विधानसभा चुनाव 2022
-प्रमुख चारों दलों ने घोषित किए अपने-अपने उम्मीदवार

बलिया : विधानसभा चुनाव प्रदेश में हो रहा है। बलिया जिले में छठवें चरण में तीन मार्च को मतदान होना है। चार फरवरी से नामांकन होना है। बलिया जिले की सात विधानसभा सीटों मे से सिर्फ एक सीट सिकंंदरपुर का चुनावी रणक्षेत्र ही तैयार हुआ है। चारों दलों ने यहां उम्मीदवार रुपी योद्धाओं को उतार दिया है। बाकी विधानसभाओं में योद्धाओं की घोषणा होना अभी शेष रह गया है।

विधायक संजय यादव को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है तो समाजवादी पार्टी ने भी मो. रिजवी को उम्मीदवार बनाया है। बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने नए-नए उम्मीदवारों पर भरोसा किया है। कांग्रेस ने सतीश चंद्र कालेज छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दिग्गज छात्रनेता रहे बृजेश सिंह गाट पर तो बसपा ने पूर्व विधायक केदार वर्मा के भतीजे संजीव कुमार वर्मा को मैदान में उतारा है। चारों दलों के उम्मीदवारों के आने के बाद विधानसभा क्षेत्र का चुनावी मैदान पूरी तरह सज गया है। देखना है कि सपा बसपा और कांग्रेस के योद्धा भाजपा के योद्धा विधायक संजय यादव को सदन में दोबारा जाने से कैसे रोकते हैं। जबकि विधायक संजय यादव का दावा है कि पिछले चुनाव के विजयी वोटों से अधिक वोटों से जनता प्यार सहित विधानसभा में भेजेगी।


अन्य विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति

बलिया नगर विधानसभा
किसी भी दल का योद्धा नहीं
फेफना विधानसभा
कांग्रेस और बसपा का योद्धा नहीं
बांसडीह विधानसभा
भाजपा का योद्धा नहीं
बैरिया विधानसभा
भाजपा सपा का योद्धा नहीं
रसड़ा विधानसभा
सपा का योद्धा नहीं
बेल्थरारोड विधानसभा
सपा, कांग्रेस बसपा का योद्धा नहीं

Advertisement

7489697916 for Ad Booking