बलिया राजनीति

सिकंंदरपुर से भाजपा उम्मीदवार विधायक संजय यादव का नामांकन आज

बलिया : बलिया में मतदान छठवें चरण में तीन मार्च होना है। चुनाव के लिए नामांकन चार फरवरी से शुरु हो रहा है। सिकंंदरपुर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार व भाजपा विधायक संजय यादव सात फरवरी को अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

(संजय यादव, विधायक–सिकंंदरपुर)

विधायक के समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नामांकन की तैयारी की है। विधायक अपने लोगों के साथ सिकंंदरपुर से निकल बलिया आएंगे और अपना पर्चा दाखिल करेंगे। विधायक संजय यादव ने सभी से कोविड प्रोटोकॉल के तहत नामांकन जुलूस में सहभागिता करने और आशीर्वाद देने की अपेक्षा की है।


रसड़ा से भाजपा उम्मीदवार बब्बन राजभर भरेंगे आज पर्चा

(बब्बन राजभर, रसड़ा से उम्मीदवार)

भारतीय जनता पार्टी के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पूर्व सांसद बब्बन राजभर भी सोमवार को ही नामांकन करेंगे। रसड़ा नाथ बाबा की पूजा करने के बाद वे नामांकन के लिए निकलेंगे। रसड़ा से बलिया पहुंच वे नामांकन करेंगे।