बलिया

सुप्रसिद्ध साहित्यकार स्व. लालजी सहाय लोचन को दी गई श्रद्धांजलि, बांटा गया प्रसाद

-किए गए याद
-स्व. लालजी सहाय लोचन के चित्र पर शशिकांत चतुर्वेदी सहित विशिष्ट जनों पहनाया माला

बलिया : जनपद के सुप्रसिद्ध साहित्यकार पत्रकार कवि एवं शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति कदम चौराहा के ‌अध्यक्ष ‌स्व. लाल सहाय लोचन ‌को याद करते हुए श्रद्धाजली सभा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ‌ टाउन इंटर कालेज के ‌अध्यापक एवं सपा के जिलाध्यक्ष डा विश्राम यादव‌ ने लोचन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, लोगों के बीच प्रसाद वितरण कर किया। शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति कदम चौराहा के ‌अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने कहा ‌कि लोचन जी हमेशा ‌गरीब असहाय‌ व्यक्ति के आवाज‌‌ को अपनी‌ लेखनी के माध्यम से ‌समाज को बताने का‌ काम किये । लोचन‌ जी एक अच्छे अखबार के संपादक के रुप में कायं किये‌ । कार्यक्रम में सियाराम यादव , सत्यानन्द‌‌ पाडेय, सुभाष चन्द्र शर्मा, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, करुणा शंकर पाण्डेय, बृजेश पांडेय, मुन्नीलाल चौबे, प्रेमचन्द्र चतुर्वेदी,छोटू‌ पाडेय, शिवकुमार ,वकील पासवान,श्रीभगवान यादव सभासद पवन गुप्ता,ददन यादव, गोपाल उफं जूठन भारती,राधे लाल‌ यादव, आदि लोग मौजूद रहे। लोचन जी के पुत्र दुण्यन्त सिंह, एवं डा अमित कुमार श्रीवास्तव, ने कार्यक्रम में आये‌ सभी‌ के प्रति आभार व्यक्त किये। श्रद्धांजलि सभा का संचालन संतोष तिवारी ने किया।