-सरयू नदी में डूबने की घटना
-नहाने के लिए बुधवार को ग ए दो बालक डूब गए थे नदी के गहरे पानी में
लालबाबू पांडेय
बांसडीह (बलिया) : कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर में बुधवार को सरयू में डूबे दो बालकों में से एक का शव तीसरे दिन शुक्रवार को घटनास्थल से 12 किलोमीटर की दूरी पर खेवसर दियरा में नदी किनारे उतराता मिला। जबकि दूसरे बालक की तलाश अभी भी चल ही रही है।
सुल्तानपुर के महंत यादव का पुत्र विकास और उसका एक साथी रवि पुत्र विश्वकर्मा राजभर कुछ हमउम्र लड़कों के साथ नदी में नहाने गये थे। इसी दौरान से गहरे पानी मे डूब गये। घटना के बाद एसडीएम समेत पुलिस अधिकारी मौके पर गये लेकिन अंधेरा घिर आने के कारण कोई खास उपाय नही किया जा सका। अगले दिन गुरुवार को दिन भर स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की मदद से ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने दोनों बालकों की काफी छानबीन की लेकिन उनका कोई पता नही चला। शाम को मौके पर पहुचीं एनडीआरएफ की टीम ने कुछ देर तक उनकी तलाश की लेकिन जल्द ही अंधेरा हो जाने से खोजबीन बंद हो गयी।
इसके बाद शुक्रवार को टीम ने नदी के किनारों को खंगालना शुरू किया। इसी क्रम में घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर खेवसर दियरा में नदी किनारे एक बालक विकास यादव का शव पानी में तैरता दिखाई दिया। इसके बाद एनडीआरएफ बालक के शव को पानी के रास्ते ही वापस घटनास्थल पर ले आई। जहां से उसके शव को वाहन में रखकर थाने लाया गया और पंचनामा कर मर्चरी भेजा गया। इसके बाद भी एनडीआरएफ की टीम दूसरे बालक की तलाश में लगी रही।
परिजनों सहित ग्रामीण पंहुचे खेवसर दियरा
शुक्रवार को पानी मे डूबे विकास के शव के खेवसर दियरा में मिलने की सूचना के बाद दूसरे बालक रवि के परिजन व ग्रामीणों ने उसके भी उसी दिशा में मिलने की संभावना को लेकर नदी के किनारे से उधर का रुख किया और वहां तक किनारों को देखते रहे। इस क्रम में बालक के घर के कुछ लोगों सहित गांव के लोगों ने भी नदी के किनारों पर पैदल कई किलोमीटर का सफर किया लेकिन कोई सफलता नही मिली।