Advertisement


7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राजनीति

स्वच्छ व्यक्तित्व के ईमानदार ठाकुर उम्मीदवार पर भरोसा कर सकती है सपा

-बलिया में मिशन 2022
-बिहार से सटे बलिया के अंतिम विधानसभा क्षेत्र बैरिया पर दाव लगाने की संभावित तैयारी

बलिया : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है। 2022 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होना है। सभी दल इसे मिशन 2022 माकर चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी में इन दिनों इसका असर अधिक ही दिख रहा है। उम्मीदवार तो टिकट पाने की जुगत लगा रहे हैं वहीं पार्टी भी टिकट देने के अंदाज पर विवरण तैयार कर रही है। बात बलिया जिले की करें तो काफी टशल है। ब्राह्मण समाज के बाद ठाकुर समाज (क्षत्रिय) पर भी दाव सपा लगाएगी इसकी संभावना है। संभावना है पार्टी स्वच्छ व्यक्तित्व वाले ईमानदार को उम्मीदवार बना सकती है। चर्चा में बिहार से सटे बैरिया विधानसभा क्षेत्र ही है। यहां से ऐसे लोगों का दावा भी है।
बलिया से जब प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज पार्टी ने किया तो जिले में पब्लिक चर्चा शुरू हो गई। अखिलेश यादव के दिमाग में क्या चल रहा है यह तो वही जानते हैं पर राजनीति में पब्लिक चर्चा पर भी चिंतन मनन पार्टियां करती हैं सुना गया है। उसी तरह सपा के दिग्गज रहे जनेश्वर मिश्र जी की जयंती से बलिया में चर्चा प्रारंभ है। जिले की सात विधानसभा में पार्टी एक सीट ब्राह्मण समाज को तो एक सीट ठाकुर समाज को दे सकती है। चर्चा जोरों पर है कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव जी ठाकुर उम्मीदवार पर बाजी लगा सकते हैं। ऐसे में वहां इस बिरादरी के दावेदार भी ज्यादा हैं टिकट किसको मिलेगा यह सवाल भी बाजार में है। लोगों का ही जवाब है कि पार्टी के अध्यक्ष जी किसी ऐसे व्यक्तित्व बाजी नहीं लगाएंगे जिसकी ईमानदारी और निष्ठा प्रभावित हो। वह स्वच्छ छवि के ईमानदार व्यक्तित्व वाले उम्मीदवार को ही मैदान में उतारेंगे। पब्लिक का क्या वह तो दावेदार उम्मीदवारों में ईमानदार को चुन भी लिए हैं पर निर्णय तो अखिलेश यादव जी को करना है। निर्णय पार्टी का क्या होगा इस पर विचार करते हुए इंतजार ही करना है क्योंकि अब विलंब अधिक नहीं………

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

गए माघ दिन 29 बाकी

Advertisement


7489697916 for Ad Booking