बलिया: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय ने बताया कि कोविड महामारी के कारण सउदी अरब सरकार की ओर से 18 वर्ष से 60 वर्ष के कुल 63 हजार हज यात्रियों को ही अनुमति दी गयी है। इसमें 15 हजार सऊदी अरब के आंतरिक हज यात्री होंगे, जबकि 45 हजार हज यात्री विभिन्न देशों से होंगे। हज कोटे के वितरण के सम्बन्ध में सऊदी सरकार की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है।
बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया द्वारा यह अवगत कराया गया है कि हज-2021 में किए गए आवेदकों के लिए कोविड-19 की ली गयी वैक्सीन का नाम, पहली या दूसरी डोज सहित छह माह में किसी चिकित्सालय में भर्ती होने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत हज-2021 पर जाने के इच्छुक है कि नहीं, जैसी सूचनाएं मांगी गयी है जिन्हें आवेदक को कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाईट www.hajcommittee.gov.in पर दर्ज अनिवार्य है। समस्त हज आवेदक इस वेबसाइट पर अपनी अपनी सूचना अपलोड करें। बताया कि इस वेबसाइट पर आवेदक द्वारा अपलोड किये गये मोबाईल नम्बर पर हज के सम्बन्ध में अर्हता रखने या नहीं रखने वाले आवेदकों को सूचना प्रेषित की जा चुकी है।