-धार्मिक आयोजन संपन्न
-समापन के बाद प्रसाद वितरण में हुआ भंडारा, हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद
बलिया : आदि शक्ति मां कपिलेश्वरी भवानी के परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति 11 दिवसीय अखंड हरि कीर्तन सोमवार को संपन्न हुआ। आयोजको ने भव्य समापन और (प्रसाद वितरण) भंडारा आयोजित किया। माता रानी के दरबार में हजारों ने प्रसाद ग्रहण किया।
चैत्र नवरात्रि में प्रत्येक वर्ष माता रानी के दरबार में अखंड हरि कीर्तन आयोजित होना धार्मिक परंपरा है। इसी क्रम में इस वर्ष एक अप्रैल को अखंड हरि कीर्तन बैठा। जिले भर के कीर्तन मंडली ने मनोयोग से कीर्तन “हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे” का गायन किया। 11 दिवसीय कीर्तन की पूर्णाहुति सोमवार दोपहर में हुई। समापन पर धार्मिक रीतिरिवाजों के मुताबिक समापन हुआ। उसके बाद प्रसाद वितरण के लिए भंडारा प्रारंभ हुआ। भंडारे में हजारों ने प्रसाद ग्रहण किया। कीर्तन के व्यवस्थापक मुन्ना बहादुर ने सभी का आभार जताया।