Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

छात्रा के पत्र का संज्ञान ले जिलाधिकारी की बड़ी पहल

-प्रशंसनीय कार्य

-जिला राजकीय पुस्तकालय में जिलाधिकारी ने दान किया उपयोगी किताबें

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जनपद की प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना जिलाधिकारी का महत्वपूर्ण कार्य है। जनपदवासी इसका आकलन कर ही जिलाधिकारी को आंकते हैं। पर प्रशासनिक कार्यों से इतर कुछ अधिकारी ऐसा बेहतर कृत्य करतें हैं जो आम जनमानस में प्रशंसनीय हो जाता है। जिलाधिकारी बलिया रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को एक ऐसा ही बेहतरीन कार्य किया जिसकी आम और खास सभी ने प्रशंसा की।

जिलाधिकारी ने राजकीय पुस्तकालय को बहुत ही मनोयोग से ठीक कराया। एक छात्रा अमीना खातून प्रतियोगी परीक्षा यूपीपीसीएस की तैयारी के लिए राजकीय पुस्तकालय को चुना। उसको सिलेबस के आधार पर वहां किताबें उपलब्ध नहीं होने के कारण असंतुष्टता थी। उसने जिलाधिकारी को एक पत्र लिख सिविल परीक्षा से जुड़ी किताबों को उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से की।

पत्र की महत्ता को समझते हुए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार राजकीय पुस्तकालय पहुंचे और छात्रा की मांग वाली उपयोगी किताबों को दान किया। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में संचालित सभी व्यवस्थाओं को परखा और छात्र-छात्राओं की मांग पर सिविल परीक्षाओं से संबंधित कुछ जरूरी टिप्स दिए एवं लाइब्रेरी असिस्टेंट को सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने व साफ सफाई के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों की डिमांड पर मैंने कुछ उपयोगी किताबें यहां दान की है।

आप लोग अपनी जरूरत के अनुसार अनुपलब्ध किताबों के नाम फीडबैक रजिस्टर में दर्ज कर दीजिए, सभी किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी। छात्र-छात्राओं की मांग पर पुस्तकालय से पुस्तक तीन दिन के लिए घर ले जाने की छूट प्रदान की। अभ्युदय कोचिंग से क्लास सही ढंग से नहीं चलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को फोन कर कक्षाओं को सही तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, सीआर‌ओ त्रिभुवन, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र मौजूद थे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking