-हल्दी पुलिस को सफलता
-गिरफ्तार दोनों युवक बिहार में अधिक कीमत पर ले जाकर बेचते थे शराब
बलिया : पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हल्दी पुलिस ने 111 पेटी देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के सिपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार कि रात मुखबिर कि सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी हमराहियों के साथ ने ग्राम सभा बेलहरी पहुंच गये। पुलिस को देखते ही दो लोग भागने कि कोशिश करने लगे जिसको पुलिस ने धर दबोचा। उसके बाद उनके अनुसार बेलहरी निवासी जितेंद्र पाठक के कमरे कि तलाशी में 111 पेटी देशी शराब (994.6 लीटर) मिला। पकड़े गए अभियुक्त से पूछने पर उसने अपना नाम गोविन्दा कश्यप पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी डुमरी थाना बांसडीहरोड़ जनपद बलिया तथा अनिल कुंवर पुत्र लक्ष्मण कुंवर निवासी डुमरी थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार बताया।
दोनों ने बताया कि शराब को देशी ठेका लाइसेंसदार अशोक कुमार मिश्र पुत्र श्रीकृष्ण मिश्र निवासी पाण्डेयपुर मिश्र थाना कोतवाली जनपद बलिया से लेकर अधिक दाम पर बिहार ले जाकर बेचते थे। बरामद शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 48/2022 आबकारी अधिनियम 60(1) /63/64 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के सिपुर्द कर दिया गया।