
-परिवार न्यायालय की नोटिस
-भोजपुरी स्टार की पत्नी ज्योति सिंह ने किया है भरण पोषण की अर्जी दाखिल

शशिकांत ओझा
बलिया : भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह चार साल पुराने विवाह बंधन बलिया के परिवार न्यायलय में पहुंच गया। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भरण-पोषण के लिए परिवार न्यायालय में अर्जी दाखिल किया है। कोर्ट ने पवन को भोजपुरी संगीत के बड़े आयोजन गड़हा महोत्सव के दिन पांच नवम्बर को ही अपना पक्ष रखने के लिये न्यायालय में प्रस्तुत होना है। कोर्ट ने पेश होने की नोटिस जारी किया है।

सनद रहे छह मार्च 2018 को पवन ने शहर के मिड्ढ़ी निवासी रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति शादी की थी। शादी समारोह जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर चितबड़ागांव के शंकर होटल में आयोजित हुआ था। शादी के लिये पवन सिंह शहर में कई दिनों तक रुके थे। दोनों के बीच के रिश्तों की दरार तब बाहर आयी जब पवन ने बिहार के आरा पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। इसके बाद ज्योति ने 22 अप्रैल 2022 को परिवार न्यायालय में भरण-पोषण की अर्जी दाखिल कर दिया। ज्योति के अधिवक्ता पीयूष सिंह के अनुसार 22 अप्रैल को अर्जी दाखिल होने के बाद कोर्ट ने दो जून को पवन सिंह को प्रस्तुत होने के लिये नोटिस जारी किया। हालांकि वह निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंच सके। इसके बाद सात जुलाई तथा एक अगस्त को नोटिस जारी हुआ, फिर भी वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके। अब चौथी बार पांच नवम्बर की तिथि निर्धारित की गयी है।