-16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
-राजनीति में विक्रमादित्य पांडेय को आत्मसाध किए बिना संभव नहीं राजनीतिक टिकाव
शशिकांत ओझा
बलिया : मंगल पांडेय इंटर कालेज नगवां के प्रधानाचार्य रहे, अपने ग्राम पंचायत से विधानसभा तक का सफर तय करने वाले, राजनीति में सुचिता को सर्वोपरि रखने वाले प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय को 16वीं पुण्यतिथि पर जनपदवासियों ने याद किया। शहर में दो स्थानों पर भव्य श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित हुई। सभी ने पूरे मनोयोग से उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया।
कदम चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा, भोजन वितरण व कंबल वितरण का आयोजन
बलिया : शहर के कदम चौराहे पर स्थापित शहीद-ए-आजम मंगल पांडेय की प्रतिमा के नीचे पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय के राजनीतिक शिष्य कहे जाने वाले वरिष्ठ सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी ने सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा के बाद सैकड़ों गरीब जनों को भोजन और कंबल भी वितरित किया।
शशिकांत चतुर्वेदी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सभी दलों के राजनीतिक लोगों ने पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने पूर्व मंत्री को अपने शब्दों से भी श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभा के भोजन वितरण कार्यक्रम भी हुआ। सैकड़ों गरीब जनों को सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी ने भोजन कराया। भोजन के पश्चात कंबल वितरण का भी कार्यक्रम हुआ। 500 से अधिक गरीब जनों को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता राजीव उपाध्याय, भाजपा नेता सियाराम यादव सहित अन्य ने सहभागिता की। इसके अलावा पूर्व मंत्री सनातन पांडेय, अकमल नईम खां मुन्ना, लक्ष्मण गुप्त पूर्व चेयरमैन, राजमंगल यादव जिलाध्यक्ष सपा, बरमेश्वर प्रधान, प्रमोद उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार, अनिल राय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, सुशील पांडेय कान्हजी सपा प्रवक्ता, जितेन्द्र राय, साथी रामजी गुप्ता, पीएन तिवारी, अवध बिहारी चौबे पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस, जितेंद्र पासवान, केके पाठक, सागर सिंह राहुल, डा. शत्रुघ्न पांडेय, ओमप्रकाश तिवारी, यशपाल सिंह, अजय उपाध्याय बबुआजी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयं आयोजक शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी ने किया।
नगर के बापू भवन टाउनहॉल में भी आयोजित हुई सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा
बलिया : नगर के बापि भवन टाउनहॉल में भी विस्तार पूर्वक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रुप में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भी आयोजन में शामिल हुए। आयोजक पूर्व मंत्री के परिजन श्रीप्रकाश पांडेय ‘ मुन्ना जी’ रहे।
बापू भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सत्ताधारी भाजपा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं की लंबी कतार रही। सभी ने उन्हें अपना आदर्श या अभिभावक बताया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पब्लिक को आश्वासन दिया कि नेताजी की 17वीं पुण्यतिथि उनकी प्रतिमा के नीचे बैठकर मनायी जाएगी। प्रतिमा को मैं अपने विधायक निधि से निर्मित कराउंगा। परिवहन मंत्री ने उनकी सोच को आगे बढाने का आश्वासन भी दिया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि विक्रमादित्य पांडेय हमारे अभिभावक जैसे ही रहे। उनके आचरण आज भी अनुकरणीय हैं। दयाशंकर सिंह नगर को विक्रमादित्य पांडेय की सोच के अनुरूप विकसित कराने का सपना लिए चल रहे हैं और मैं उनके सखथ हूं। श्रद्धांजलि सभा को अवध बिहारी चौबे, सनातन पांडेय, पांडेय गोविंद जी, ब्लॉक प्रमुख पूना सिंह, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, भाजपा नेता राजेश गुप्ता, शिक्षक नेता संतोष पांडेय सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। अध्यक्षता डा. जनार्दन राय ने किया और आयोजक श्रीप्रकाश पांडेय ने सभी का आभार जताया।