
-रेस्टोरेंट का व्यवसाय
-सिकंदरपुर में स्थापित प्रेमश्री रेस्टोरेंट का उद्घाटन 15 को
-पूर्व विधायक संजय यादव फीता काटकर करेंगे उद्घाटन
शशिकांत ओझा
बलिया : फूलों की नगरी सिकंदरपुर में दवा व्यवसाय में सिद्धहस्त प्रेम अब लोगों को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराएंगे। प्रेम मेडिकल फर्म ने सिकंदरपुर में ही प्रेमश्री रेस्टोरेंट स्थापित किया है।



आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के बगल में स्थापित धनेश्वर उपाध्याय कालोनी के मुख्य द्वार पर स्थापित प्रेमश्री रेस्टोरेंट 15 जनवरी से लोगों की सेवा में जुट जाएगा। रविवार को उद्घाटन समारोह है। सिकंदरपुर के पूर्व विधायक संजय यादव फीता काटकर रेस्टोरेंट का उद्घाटन करेंगे। उक्त जानकारी राकेश श्रीवास्तव बंकू ने दी है।

